Search This Blog

हनुमान जयन्ती पर मन्दिरों में भीड़

जौनपुर। जिले में हनुमान जयंती का पर्व अनेक स्थानों पर आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बजरंग बली के मन्दिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने पूजन दर्शन कर प्रसाद वितरित किया। दर्जनों स्थानों पर सुन्दरकाण्ड और हनुमानचालीसा का आयोजन किया गया।

सुबह आरती के साथ भक्तों द्वारा दर्शन-पूजन शुरू हो गया जहां भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने लड्डू, रोरी, फूल, माला, सिन्दूर आदि चढ़ाकर मन्नत मांगा जहां घण्टे-घड़ियालों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। देखा गया कि जौनपुर-सुल्तानपुर सीमा पर स्थित बिजेथुआ महावीरन, अजोसी धाम सिकरारा, शीतला चैकियां धाम व मैहर मंदिर में स्थित हनुमान मंदिर सहित नगर के संकट मोचन मंदिर कोतवाली चैराहा, हनुमान मंदिर बीआरपी इण्टर कालेज, पंचमुखी मंदिर गूलर घाट, पंचमुखी मंदिर बैजबाग, हनुमान मंदिर नखास, नवदुर्गा शिवमन्दिर विसर्जन घाट, बड़े हनुमान मंदिर चक प्यार अली, हनुमान मंदिर लाइन बाजार, चैरा माता मन्दिर ओलन्दगंज के अलावा केराकत, बदलापुर, मछलीशहर, शाहगंज, मड़ियाहूं तहसील सहित जनपद के समस्त बाजारों, नगरों, कस्बों, गांवों में स्थित हनुमान मंदिर पर भक्तों ने मत्था टेका।कोतवाली चौराहा, बीआरपी, टीडी इण्टर कालेज तथा बड़े हनुमान मन्दिर पर शु§घ्वार को सवेरे से देर रात तक दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। ज्ञात हो कि यह हिन्दू चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ माना जाता है। श्री हनुमान जी की जयंती की तिथि के विषय में दो मत प्रचलित हैं । पहला शुक्ल पूर्णिमा तथा दूसरा कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को।  हनुमत जयंती के दिन श्री हनुमान जी की भक्ति पूर्वक आराधना करनी चाहिए। व्रती को चाहिए कि वह व्रत की पूर्व रात्रि को ब्रह्मचर्य का पालन पूर्वक प्रथ्वी पर शयन करें प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर श्रीराम- जानकी हनुमान जी का स्मरण कर नित्य क्रिया से निवृत हो स्नान करें हनुमान जीकी प्रतिमा की प्रतिष्ठा करें षोडशोपचार विधि से पूजन करें । हनुमते नमः मंत्र से पूजा करें इस दिन वाल्मीकि रामायण तुलसीकृत श्री राम चरित्र मानस के सुंदरकांड का या हनुमान चालीसा के अखंड पाठ का आयोजन चाहिए हनुमान जी का गुणगान भजन एवं कीर्तन करना चाहिए हनुमान जी के विग्रह का सिंदूर श्रंगार करना चाहिए! नैवेध मे गुड, भीगा चना या भुना चना तथा बेसन के लड्डू रखना चाहिए।