Search This Blog

यूपी के जौनपुर में विजय ने बनाया सरई से मुंगरा माॅडल

स्वच्छ भारत सुन्दर भारत को लेकर बनाया मुंगरा का नक्शा
दो हजार की लागत से 15 दिन में बनाया मुंगरा का ब्लू पिंट
शुभम गुप्ता 
जौनपुर /सतहरिया संवादाता। मुंगराबादशाहपुर नगर के कटरा मुहल्ला निवासी स्व0 शंकर लाल उमरवैश्य के 20 वर्षी पुत्र विजय ने। पिता के निधन के बाद से ही अपने आप को कला की ओर मोड़ लिया। यह दस वर्ष की उम्र से ही विजय ने अपने पुराने मकान का मांडल बनाया और धीरे-धीरे विजय दर्जनों छोटी.बड़ी इमरते का चित्र बनाया।

इससे पहले विजय ने यूपी के सीए अखिलेश यादव को हाईकोर्ट का माॅडल बनाकर दिया था। उसके के बाद से सांसद भावन का माॅडल बनाकर पूर्व मंत्री सुभाष पांडेय को सौंपा था। उसके बाद उन्होंने मुंगराबादशाहपुर की विधयक श्रीमती सीमा द्विवेदी को विधानसभा लखनऊ का माॅडल भेट कर चुके है। उसके बाद विजय ने 65 दिन के कड़ी मेहनत से सरई के माध्यम से दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला बनाया है जो कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भेट करेगा। उसका कहना है कि मैने कई बार प्रधानमंत्री जी को लेटर के माध्यम से भी अवगत कराया हूं। जैसे ही कोई जवाब आ जाएगा। मैंने उन्हें खुद भेट करने के लिए दिल्ली जाउगां। उसके बाद विजय ने आज मुंगराबादशाहपुर को स्वाच्छ भारत सुन्दर भारत का नरा देते हुए मुंगरा का सरई के माध्यम से रोडवेज बस स्टेडए नगरपालिका परिषदए मुंगरा थानाए कई शिक्षा संस्थान का भी उल्लेख किया है। और प्रदूषण को मुक्त करने के लिए तैयार किया ब्लू पिं्रट। विजय ने कहा कि मैं इसे भाजपा सांसद को दूंगा जो मेरे मंुगराबादशाहपुर को इस तरह तैयार करेंगा। इससे पहले विजय ने कृषि मण्डी समितिए रेलवे स्टेशनए सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र सीडा व आदर्श लाज आदि का माॅडल 15 दिनों में बनाकर अपने हुनर को दिखाया है।