शारदीय नवरात्र पर
सजे मां के
दरबार, पंडालों में
पहुंचीं मां दुर्गा
जौनपुर। शारदीय नवरात्र का
पर्व मंगलवार से
शुरू होगा। सोमवार को
दिन भर नवरात्र की
तैयारियां होती रही।
मंदिरों और घरों
में साफ-सफाई
की गई। देवी
स्थापना के लिए
वेदी की भी
तैयारी की गई। मंगलवार सुबह कलश
स्थापना के साथ
नवरात्र पर्व शुरू
हो जाएगा। इस
बीच शिल्पकारों के
यहां से दुर्गा
प्रतिमाओं को ले
जाने का क्रम
देर रात तक
जारी रहा। इससे
हाईवे पर जाम
जैसी स्थिति बनी
रही।
शहर से
लेकर ग्रामीण इलाकों
में लोग पंडालों को
अंतिम रूप दे
रहे हैं। चहुं
ओर देवी के
दरबार को सजाया
जा रहा है।
इसी के साथ
भक्ति दौर नौ
दिनों तक चलेगा।
शारदीय नवरात्र के
साथ ही त्योहारों का
क्रम भी शुरू
हो जाएगा। दुर्गा
पूजा समतियों ने
भी तैयारियां पूरी
कर ली। सोमवार को
ही देवी प्रतिमाएं ले
जाने का क्रम
तेज हो गया
था। गाजे-बाजे
के साथ मां
की प्रतिमाएं शिल्पकारों के
यहां से रवाना
हुई।मंगलवार को
कलश पूजन के
साथ नवरात्र शुरू
हो जाएगा। इसके
बाद भक्ति का
दौर शुरू हो
जाएगा। सुबह शाम
श्रद्धालु माता की
आरती के लिए
पंडालों में उमड़ेंगे। आरती
के बाद उनमें
प्रसाद का वितरण
किया जाएगा। नौ
दिन तक यही
दौर सभी पंडालों में
चलता रहेगा। शहर
में मैहर देवी मंदिर,
शीतला माता मंदिर,
विसर्जन घाट स्थिम
मां दुर्गा मंदिर
के अलावा मोहल्लों में
सजाए गए पंडालों में
माता के जयकारे
से गूंज उठेगा।
शहर में ओलंदगंज, कोतवाली चौराहा,
ताड़तला, कोतवाली चौराहा, नखाश, जोगियापुर, सिपाह, पानदरीबा आदि
इलाकों में पूजा
पंडाल भव्य रूप
से सजाए गए
हैं। बरसात को
देखते हुए संस्था
के लोगों ने
वाटरप्रूफ पंडाल बनाए
हैं। ताकि श्रद्धालुओं को
किसी तरह की
दिक्कत न हो।
शहर के अलावा
ग्रामीण इलाकों में
भी नवरात्र के
अवसर पर पूजा
पंडाल सजा दिए
गए हैं। भक्तों
ने माता की
प्रतिमा को पंडालों में
गाजे-बाजे के
साथ पहुंचा दिया
है। इसके बाद
हर कोई भक्ति
रस में डूब
जाएगा।